Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महिला से पर्स लूटकर फरार हुये बाइक सवार बदमाश,महिला हुई घायल,जांच में जुटी पुलिस

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में शादी समारोह में बाइक से उरई जा रहे दंपत्ति से नगर के एवन स्वर्णा गेस्ट हाउस के पास बाइक सवार बदमाशों ने महिला का पर्स छीना। महिला बाइक से गिरकर घायल हुई जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पुरानीहाट निवासी अनवार अहमद अपनी पत्नी शबनम के साथ बुधवार की रात अपने साले के परिवार में आयोजित शादी समारोह में जा रहे थे। बाइक लेकर करीब साढ़े आठ बजे वह देवनगर चौराहे से निकले। जहां उनके पीछे बाइक सवार दो युवक मुंह बांधे हुए चल रहे थे। जब वह भिटारा से आगे एवन स्वर्णा गेस्ट हाउस के पास पहुंचे तभी पीछे चल रहे बाइक सवार युवक अचानक उनकी बाइक के बगल में आए और उनकी पत्नी का पर्स जो वह अपने कंधे पर टांगे थे उसे छीनने लगे। पर्स बचाने की कोशिश में पत्नी बाइक से गिर गई और बाइक सवार दोनों युवक बैग लेकर वहां से भाग निकले। बताया कि बैग में पत्नी का मंगलसूत्र और 10 हजार रुपये नकद थे।

घायल महिला

बाइक से गिरकर पत्नी घायल हो गई। घटना की सूचना उन्होंने तत्काल डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से बाइक को सीएचसी में पहुंचाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में भी दी। सूचना पर एएसपी असीम चौधरी, सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे आदि ने मौके का मुआयना किया और घटना की जानकारी ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट भी दर्ज कर ली है। इस संदर्भ में कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस युवकों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Comment