Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मातम में बदली जन्मदिन की खुशी : अन्ना जानवर से टकराई बाइक,,दो दोस्तों की दर्दनाक मौत,, घरों में पसरा मातम

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जन्म दिन मनाकर कर बाईक से घर जा रहे दो दोस्त बंगरा मार्ग पर अन्ना जानवर से टकरा गये। टक्कर लगने के बाद घायल दोनों दोस्तों की मौत हो गयी । घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम पसर गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना रामपुरा के ग्राम निनावली जागीर निवासी 28 वर्षीय सतेन्द्र पाल पुत्र मलखान का 6 अक्टूबर को जन्म दिन था। वह अपने जन्म दिन मनाने के लिए अपने प्रिय मित्र सुशील कुमार 25 वर्ष पुत्र रामसेवक उर्फ मुन्ना याज्ञिक निवासी रामपुरा को साथ लेकर जालौन रेस्टोरेंट में आया था। रात लगभग 9 बजे व जन्मदिन मनाकर हीरो मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। बंगरा मार्ग पर छिरिया सलेमपुर व कमसेरा के बीच अचानक सड़क पर काले कलर की गाय आ गयी। गाय काले कलर की होने के कारण रात में दिखाई नही दी। गाय से टकरा कर मोटरसाइकिल सवार दोनों दोस्त घायल हो गए। रात के समय सड़क से निकल राहगीरों ने एम्बुलेंस को बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत गंभीर होने उन्हें उच्च संस्थान के लिए रिफर किया गया किन्तु थोड़ी देर के अंतराल में दोनों दोस्तों की मौत हो गयी। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों तक पहुंची दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। जन्मदिन के दिन सतेन्द्र की मौत के परिवार के लोग बेहद दुखी परेशान हो गये। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विधिक कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।छिरिया सलेमपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गयी थी। घायलों को अस्पताल भेजा गया है बाद में दोनों युवकों की मौत हो गई है।

Leave a Comment