भाजपा नगर अध्यक्ष ने सौंपा डीएम को ज्ञापन,, अधूरे बस स्टैंड को पूरा कराने समेत की ये मांग

Jalaun news today । जालौन भाजपा नगर अध्यक्ष ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने डीएम से समस्याओं के निस्तारण की मांग की।
भाजपा नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत ने डीएम राजेश पांडेय को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में पाइन लाइन डालकर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 2017 से पाइप लाइन डाली जा रही है लेकिन अब तक नगर के लोगों को इसका लाभ नहीं मिला है। नगर में बिजली के नए खंभे एवं पंच केबल डाली गई है। लेकिन वह अपने चहेतों के यहां डालने का आरोप भाजपा नगर अध्यक्ष ने लगाया है। बताया कि जहां जरूरत थी उन्हें इसका लाभ नहीं दिया गया। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है। सीओ कार्यालय के पास अवैध रूप से सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का भी उन्होंने आरोप लगाया। नगर में अवैध, सट्टा, जुआ, लकड़ी चोरी, स्मैक, गांजा आदि की बिक्री को बंद कराने की मांग की। इसके अलावा अन्त्योदय कार्ड धारकों की जांच कराने डीएम के आदेश के बाद भी अब तक जांच न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जांच न होने से पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मांग की कि इसकी किसी एजेंसी से जांच कराई जाए और अपात्रों के नाम काटकर पात्र व्यक्तियों के नाम शामिल किए जाएं। नगर में अधूरे पड़े रोडवेज बस स्टैंड को पूरा कराने की भी मांग की। साथ ही लौना रोड पर अवैध इमारत बनाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी कर करोड़ों की जगह पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। इसकी जांच कराकर ध्वस्तीकरण किया जाए।

Leave a Comment