Bihar news today। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बिहार में एक बहुत बड़ा झटका लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के नेता और भारतीय जनता पार्टी से सांसद अजय निषाद ने आज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है । बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद अजय निषाद काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे और आज उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजयराज निषाद ने पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा छल किए जाने से क्षुब्ध होकर वह पार्टी के सभी पद के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं । इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल साइट्स एक पर दी है।
कांग्रेस पार्टी की ज्वॉइन
बिहार के मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय राज निषाद ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता हुआ सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है।