भाजपा नेता ने अनोखे अंदाज में दी नववर्ष की शुभकामनाएं,, होर्डिंग बनी चर्चा का विषय

Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को भाजपा मुख्यालय के गेट नंबर 2 पर लगा एक होर्डिंग काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल आज एक भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भाजपा मुख्यालय गेट के बाहर बुलडोजर के साथ सीएम योगी वाला होर्डिंग लगाई है जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

Like & subscribe

भाजपा नेता ने अनोखे अंदाज में दी नववर्ष की शुभकामनाएं,, होर्डिंग बनी चर्चा का विषय,,देखिये पूरी खबर चैनल पर

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तब से बुलडोजर का महत्व काफी बढ़ गया है । दरअसल कहीं कोई अपराध की घटना हुई तो अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए योगी का बुलडोजर कहर बनकर टूटा था। आज इसी बुलडोजर को होर्डिंग पर दर्शाते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शम्शी आजाद ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि चरखे से क्रांति आई तो बुलडोजर से शांति।

कही यह बात

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता शम्सी आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार के पहले आलम यह था कि अगर कोई मकान भी बनवाता था तो गुंडे वहां पहुंच जाते थे और कहते थे भाई ने हफ्ता मांगा है डर का माहौल यह था कि लोग गुंडो को पैसे भी दे देते थे मगर जब से योगी जी की सरकार आई तब से गुंडे योगी के बुलडोजर से डर रहे हैं और यहां पर शांति कायम है। इसी वजह से उन्होंने आज लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment