रामपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने की शपथ ग्रहण,,,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश सक्सेना ने आज राजधानी लखनऊ में स्थित विधान भवन में पहुंचकर पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। उन्हें आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ ग्रहण कराई।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में रामपुर से सपा विधायक आजम खान की सदस्यता रद्द होने के बाद हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के आकाश सक्सेना ने जीत हासिल की थी। आज भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने लखनऊ पहुंचकर अपने विधायक पद की शपथ ग्रहण कर ली है। उन्हें यह शपथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ग्रहण कराई है।

Leave a Comment