भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने प्रदेश प्रभारी की लिस्ट जारी कर दी है जारी की गई लिस्ट के अनुसार विजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का नया चुनाव प्रभारी बनाया गया है तो वहीं विनोद तावडे को बिहार का प्रभारी चुनाव बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा अन्य नाम जारी किए गए हैं । जारी की गई लिस्ट के अनुसार अंडमान निकोबार वाई सत्य कुमार अरुणाचल प्रदेश में अशोक सिंघल चंडीगढ़ में विजय रुपाणी विधायक दमन एवं दीप में पूर्णेश मोदी विधायक व दुष्यंत पटेल गोवा में आशीष सूद हरियाणा में सांसद विप्लव कुमार देव व सांसद सुरेंद्र नागर हिमाचल प्रदेश में श्रीकांत शर्मा विधायक व संजय टंडन जम्मू कश्मीर में तरुण चुग व आशीष सूद झारखंड में लक्ष्मीकांत वाजपेई सांसद कर्नाटक में राधा मोहन दास अग्रवाल सांसद व सुधाकर रेड्डी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। देखिए पूरी लिस्ट










