(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन के खंड विकास अधिकारी ने शनिवार को धनौरा कलां स्थित गोद ली गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गोशाला में 156 गोवंश मिले और व्यवस्थाएं ठीक मिली। गोशाला की ऊबड़ खाबड़ जमीन को समतलीकरण कराने के निर्देश दिए।
खंड विकास अधिकारी प्रशांत कुमार ने जिलाधिकारी के निर्देश पर धनौरा कलां स्थित गोशाला को गोद लिया है। बीडीओ के गोद ली गोशाला के निरीक्षण में उन्हें गोशाला में 156 गोवंश मिले। जिनमें 100 गाय, 46 सांड व 10 बच्चे थे। गोवंशों को खाने के लिए हरा चारा दिया जा रहा है। पीने के पानी की उचित व्यवस्था थी। गोशाला में दो टिन शैड लगे हैं। ठंड से बचाव के लिए प्लास्टिक की तिरपाल बनाकर लगाई गई है और गोवंशों को सर्दी से बचाने के लिए अजवाइन व गुड़ खिलाया जा रहा था। हालांकि गोशाला की जमीन ऊबड़ खाबड़ मिली। निरीक्षण के बाद बीडीओ ने कहा कि गोशाला में गोवंशों के गोशाला की उबड़ खाबड़ जमीन का समतलीकरण कराया जाएगा। गोशाला में गोवंशों गाय, सांड व बच्चों को अलग अलग रखने की व्यवस्था की जाएगी। जल भराव की समस्या के समाधान के लिए सोफ्ता टैंक बनाया जाएगा। गौशाला से निकल रहे गोबर से खाद बनाने के लिए कम्पोस्ट खाद बनाने की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर प्रधान कोमेश राजा, राघवेंद्र गुर्जर, सचिव कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement with us contact : 9415795867

Visit : www.tuliphitech.com
