बॉलीवुड अभिनेत्री व भाजपा नेता जयाप्रदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन,, नंदी के कान में बोलकर मांगी मन्नत

MP news today। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और भाजपा नेता जयप्रदा ने रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर उन्होंने बाबा के अनन्य भक्त नन्दी के कान में बात करते हुए अपनी मन्नत भी मांगी।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री व भाजपा नेता जयाप्रदा आज सुबह उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुंची और बाबा के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लिया।

मीडिया से कही यह बात

इस अवसर पर इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए जयप्रदा ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा का पर्व है बहुत बड़ा पर्व है। आज मैं यहां पर उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने आयी हैं। मैं तो जब भी इंदौर आई हूं तब यहां पर आती हूं और यहां से माथा टेक कर जाती हूं तो सब शुभ होता है और मुझे भगवान पर आस्था है वह हमेशा साथ रहेंगे।

Leave a Comment