Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बुंदेलखण्ड गौरव महोत्सव के दूसरे दिन बृज की होली, ड्रीम नोट बैंड ने मचाया धमाल ,जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही यह बात

Brij Ki Holi, Dream Note Band created a stir on the second day of Bundelkhand Gaurav Mahotsav, District Panchayat President said this

योगा, हेरिटेज वॉक, टेथडर् फ्लाइट्स, फायर क्रेकर्स शो, सांस्कृतिक कायर्क्रम, बधावा लोकनृत्य, लोकप्रिय गायन का हुआ आयोजन

(ब्यूरो रिपोर्ट )

Orai / jalaun news today । पयर्टन विभाग व संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव के दूसरे दिन जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी ने इन्द्रा स्टेडियम में योगा कर किया शुभारंभ। हेरिटेज वॉक, टेथडर् फ्लाइट्स, फायर क्रेकर्स शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम बधावा लोक नृत्य, फूलों की होली व लोकप्रिय गायन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महोत्सव में विभिन्न कलाकारों द्वारा बृज की होली, बुंदेली आल्हा गायन, भजन संध्या एवं ड्रीम नोट बैंड जैसे कायर्क्रम की प्रस्तुति दी गयी।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कही यह बात

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी ने कहा कि बुंदेलखण्ड की परम्परायें, विरासतें, रीतिरिवाज एवं धरोहरें स्वयं में विशेष महत्व रखती है, जिनके दर्शनार्थ बुंदेलखण्ड में देश विदेश के पयर्टकों का आवागमन होता है।

इस क्षेत्र में पयर्टन की संभावना के विकास हेतु मुख्यमंत्री द्वारा बुन्देलखण्ड के 7 जनपदों झांसी, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर, बांदा और महोबा में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव मनाने के निर्देश दिये गये है।

बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद

कायर्क्रम में जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी, कमर्चारियों सहित हजारों की संख्या में जनपदवासियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment