Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पांच दिन पूर्व घर के बाहर गई भाभी के वहीं से लापता हो जाने की सूचना देवर ने कोतवाली में तहरीर देकर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रावतान निवासी सनी कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती 13 सितंबर को भाभी सीता देवी घर के बाहर गई थी। लेकिन तबसे वह वापस नहीं लौटी है। पहले तो सोचा कुछ देर में वापस आ जाएंगी। लेकिन काफी समय तब जब वह वापस नहीं लौटी तो उनकी तलाश शुरू की। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। सभी नाते रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर पता करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। पीड़ित देवर ने भाभी की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। वहीं देवर की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।