Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बसपा सांसद रितेश पांडे ने दिया पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा,, बताई यह बजह,,

BSP MP Ritesh Pandey resigns from party membership, gives this reason

UP news today। लोकसभा चुनाव आने से पहले बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसका पत्र उन्होंने BSP सुप्रीमो को भेज दिया है । उनका आरोप है कि बसपा में उनका काफी दिन से नजरंदाज किया जा रहा था इसी वजह से उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़ने के बाद सांसद रितेश पांडे आज भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता लेंगे।

उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही विभिन्न पार्टियों के लोग अपनी पार्टी से आस्था हटाते हुए दूसरी पार्टी में अपनी संभावना तलाश में लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को अंबेडकर नगर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद रितेश पांडे ने अपनी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इसका पत्र भी उन्होंने बसपा सुप्रीमो को भेज दिया है। उन्होने बसपा सुप्रीमो को भेजे गए पत्र में लिखा कि मुझे लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था ना मुझे पार्टी की बैठक में बुलाया जा रहा था ना ही नेतृत्व स्तर पर मुझसे संवाद किया जा रहा था मैंने आपसे ब शीर्ष पदाधिकारी से मिलने का कई प्रयास किया मगर कोई नतीजा नहीं निकला इसलिए मेरे पास त्यागपत्र के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं । उन्होंने अपने पत्र में क्या लिखा पढ़िए पूरा पत्र—

बसपा सुप्रीमो को भेजा त्यागपत्र

Leave a Comment