Lucknow news today।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुधवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने वहां पर मौजूद बौद्ध भिक्षुओं को गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया ।

सोशल साइट एक्स पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि लगभग 140 करोड़ की आबादी वाले भारत के गरीबों मजदूरों दलितों आदिवासियों अति पिछड़ों सहित उपेक्षित बहुजनों के मसीहा डॉक्टर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं ।

लेकिन देश के 81 करोड़ से अधिक गरीब लोगों का पेट पालने के लिए सरकारी अन्य को मोहताज होना होगा ऐसी दुर्दशा आजादी का सपना नहीं था ।

बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर भी संविधान बनाते समय यह सोच नहीं थे कि देश में रोजी-रोटी के अभाव और महंगाई के कारण आमदनी अठन्नी भी नहीं पर खर्चा रुपया हो गया है इसके कारण गरीब मजदूर छोटे व्यापारी किसान मध्यम वर्ग सहित सभी मेहनतकस समाज की हालत त्रस्त और चिंतनीय है संविधान को सही से लागू करके उनकी हालत अब तक काफी संभल जानी चाहिए थी।


Visit : www.tuliphitech.com
