बसपा सुप्रीमो मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा,,

BSP supremo Mayawati's successor Akash Anand gets Y category security

देश मे होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आकाश आनंद को ये सुरक्षा दी है।
उल्लेखनीय है कि आकाश आनंद बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे हैं और बसपा सुप्रीमो ने आकाश आनंद को पिछले साल दिसंबर में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। आकाश ने लंदन के कॉलेज से एमबीए करने के बाद 2017 में राजनीति में एंट्री ली थी।

सपा के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा ने कही यह बात

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा ने कहा कि तीन दिन पहले बसपा विधायक ने राज्य सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया और आज आकाश आनंद जी को Y श्रेणी की सुरक्षा मिल गयी!

क्या अब बहुजनों के वोटों का सौदा होगा???

इसीलिए इस बार PDA @samajwadiparty को वोट करेगा ताकि उसके वोटों का y कैटेगरी सुरक्षा के लिए सौदा ना हो बल्कि उसको न्याय मिलें।

X पर कही यह बात

Leave a Comment