जालौन क्षेत्र में सक्रिय हुए भैंस चोर,,ग्रामीणों की मुस्तेदी से चार भैंस छोड़ भागे ,,एक भैंस चोरी कर हुए फरार

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सोमवार की रात को भैंसों की चोरी करने के लिए गिरोह अकोढ़ी दुबे गया आरोप है कि चोरों ने गांव के दो पशु पालक की 5 भैंसों को चुरा लिया था। ग्रामीणों के जागने के कारण चोर 1 भैंस को पिकअप में लेकर भाग गये तथा 4 भैंसों को मौके पर छोड़ कर भाग गये।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन क्षेत्र में दुधारू भैंसों को चुराने के लिए गिरोह सक्रिय चल रहा है। सोमवार की रात को भैंसों को चुराने वाला गिरोह पिकअप गाड़ी को लेकर अकोढ़ी दुबे पहुंच गया। गिरोह के कुछ सदस्य गांव में दुधारू भैंसों को चुराने चले गये तो चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ा करके अपने साथी का इंतजार करने लगा। चोरों ने राजेन्द्र कुमार विश्वकर्मा की दुधारू भैंस को चुरा कर पिकअप में लाद लिया। इसके बाद वह बुध सिंह की भैंसों को चुराने लगे। चारों भैंसों को चुराने के बाद जैसे ही उन्होंने भैंसों को पिकअप की ले जाने का प्रयास किया तो एक भैंस विदक गयी तथा रम्हाते हुए भाग खड़े हुए।भैंस के रम्हाने की आवाज सुनकर पशु पालक की आवाज खुल गयी तथा वह भैंसों को देखने बड़ा तो पशु पालक को आता देख चोर की लाइट बंद करके एक भैंस को ही लेकर भाग गये। भैंस चोरी होने के बाद पशु पालक अपनी भैंस की तलाश कर रहा है किन्तु उसकी भैंस का कोई सुराग नहीं लग रहा है। पीड़ित पशु पालक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अभी चोरी की घटना की शिकायत पुलिस से नहीं की है। अगर भैंस नहीं मिलेगी तो शिकायत करेगें।

Leave a Comment