Jalaun news today । बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ। चुनाव में भूपेंद्र कुमार लिटौरिया अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी जितवार सिंह राठौर को 27 मतों से पराजित कर अध्यक्ष बने। महासचिव ओंकार दीक्षित बने।
बुंदेलखंड एडवोकेट बार एसोसिएशन मुंसिफ कोर्ट का चुनाव गुरूवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। चुनाव में 107 अधिवक्ता मतदाता थे। जिनमें से 102 अधिवक्ताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। पांच अधिवक्ता चुनाव में अनुपस्थित रहे। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का मुकाबला भूपेंद्र कुमार लिटौरिया व पूर्व अध्यक्ष जितवार सिंह राठौर के बीच था। मतदान के बाद जब परिणाम जारी हुए तो भूपेंद्र कुमार लिटौरिया को 64 मत प्राप्त हुए और जितवार सिंह राठौर को 37 मत प्राप्त हुए जबकि एक मत अवैध रहा। महासचिव पद पर मुकाबला ओंकार दीक्षित व नरेंद्र बाबू द्विवेदी के बीच रहा। जिसमें ओंकार दीक्षित 62 मत पाकर विजयी हुए जबकि नरेंद्र बाबू द्विवेदी को 40 मत मिले। उन्हें 22 मतों से हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव एवं कनिष्ठ सदस्य हर्षितराय श्रीवास्तव व मुलायम सिंह यादव के विपक्ष में कोई उम्मीदवार न होने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

चुनाव अधिकारी व एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद निरंजन ने बताया कि अध्यक्ष पद पर भूपेंद्र कुमार लिटौरिया व महासचिव पद पर ओंकार दीक्षित को चुना गया। वहीं, मतदान अधिकारी जयप्रकाश श्रीवास्तव, अजीज अहमद, योगेशचंद्र त्रिपाठी, अशरफ अली, रामधीरज सिंह सेंगर, उमेश दीक्षित की देखरेख में मतदान संपन्न हुआ। जीत के बाद उपस्थित अधिवक्ताओं ने दोनों विजेताओं को फूल मालाओं से लादकर उनका स्वागत किया।
