
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में बीते सप्ताह हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए आज इस परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पेपर लीक हुआ है और सरकार इस परीक्षा का दोबारा पेपर कराए तभी वह यह प्रदर्शन समाप्त करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि बीती 17 व 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा में 60 हजार 244 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के संबंध में बताया जा रहा है कि दूसरी पाली की परीक्षा होने से पहले ही कई अभ्यर्थियों के पास पेपर की स्लिप पहुंच गई थी इसके बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए पूरी तरह से कमर कस रखी थी । शासन प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट था।

इसी परीक्षा को देने वाले अभ्यर्थियों ने आज यूपी की राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर देने वाले अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा में दूसरी पाली का पेपर आउट हो गया था और सरकार हम लोगों के भविष्य को देखते हुए इस परीक्षा का दोबारा आयोजन कराए।
डिप्टी सीएम ने टीवी चैनल पर कही यह बात

पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट होने के संबंध में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी तक चैनल में दिए अपने इंटरव्यू में कहा की कहीं कोई पेपर आउट नहीं हुआ है यह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हताशा है कि उनके पास कोई मुद्दे नहीं है तो वह इस मुद्दे को बना कर लोकसभा चुनाव में फायदा लेना चाहते हैं ।
भर्ती बोर्ड को दिया ज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शाम प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने भर्ती बोर्ड को ज्ञापन दिया। यूपी तक कि रिपोर्ट के अनुसार ज्ञापन के साथ प्रतिनिधिमंडल ने भर्ती बोर्ड को पेपर लीक के सबूत भी दिए।
भर्ती बोर्ड के अफसर से मुलाकात के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने कहा: मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने के लिए हमें आश्वासन दिया गया है।

