घर मे घुसी अनियंत्रित हुई कार,, महिला घायल,,

Car rammed into house, woman injured

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में एक तेज रफ्तार कार मकान में जा घुसी बताया जा रहा है कि इससे घर में धूप ले रही महिला को कार की टक्कर से घायल हो गई। जिसकी सूचना वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाना निवासी उमा देवी (55) पत्नी तुलसीराम अपने घर का दरवाजा खोलकर दोपहर में धूप ले रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीढियों से होकर उनके घर में घुस गयी। कार ने धूप ले रही महिला के टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घर में कार के घुसने की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस कार के चालक शंकर बाथम निवासी जोशियाना को कोतवाली ले आई है। जहां उससे पूछतांछ चल रही है।

Leave a Comment