Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

ई रिक्शा व कार की टक्कर का मामला : घायल व्यक्ति की उपचार के बाद मौत

Case of collision between e-rickshaw and car: Injured person dies after treatment

Jalaun news today ।जालौन नगर में तीन दिन पूर्व तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी थी। हादसे में कार व ई रिक्शा दोनों खंदक में जा गिरे थे। जिसमें ई रिक्शा सवार एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। पीड़ित बेटे ने कार चालक के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन निवासी पप्पू कुशवाहा की मोपेड खराब थी। जिसे सही कराने के लिए वह बीती 17 अप्रैल को मोहल्ला रावतान निवासी विवेक कुमार के ई रिक्शा पर लादकर जालौन ला रहे थे। छह पुला के पास जालौन की ओर से बंगरा मार्ग पर तेज रफ्तार जा रहे कार के चालक ने अनियंत्रित होकर ई रिक्शा में टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद ई रिक्शा व कार दोनों ही खंदक में जाकर पलट गए थे। हादसे के बाद कार चालक तो मौके से भाग निकला था। जबकि घायल पप्पू व विवेक का मेडिकल कालेज उरई रेफर किया गया था। इलाज के दौरान पप्पू कुशवाहा की मृत्यु हो गई। जिसके बाद कोतवाली पहुंचे उनके बेटे भूपेंद्र कुमार कुशवाहा ने कार चालक के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Comment