किसान के घर घुसकर मारपीट,, मामला दर्ज,, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में खेत में बोई हुई फसल से होकर निकलने से मना करने पर कुछ लोगों ने मिलकर किसान के घर में घुसकर गाली, गलौज करते हुए न सिर्फ मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिहारी दाऊदपुर निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने अपने खेत में फसल बोई है। इस समय फसल उग रही है। उनके खेत के पास ही अनंतराम का खेत है। उन्होंने अपने खेत में तार फेंसिंग की है। अब वह व उनके बेटे अपने खेत तक पहुंचने के लिए उनके खेत से होकर निकलते हैं। खेत में खड़ी फसल से होकर निकलने से उसकी फसल नष्ट हो रही है। जब उसने अनंतराम को खेत से होकर निकलने से मना किया तो वह झगड़ा करने लगे। शांति बनाए रखने के लिए वह वहां से आ गया। कुछ देर बाद अनंत अपने बेटे सुनील व दिलीप के साथ लाठी, डंडे लेकर जबरन उनके घर के अंदर घुस आए और गाली, गलौज करने लगे और धमकी दी कि वह खेत से होकर ही निकलेंगे। जब उसने मना किया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। शोरगुल सुनकर जब आसपास के लोग वहां आए तो वह आइंदा रोकने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी कोतवाल जगदंबा प्रसाद दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Leave a Comment