Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में भाई के साथ भंडारा खाने जा रहे व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मिलकर न सिर्फ मारपीट की। बल्कि जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी सिर में मार दी। घायल अवस्था में पीड़ित कोतवाली पहुंचा। जहां पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी कमलेश तोमर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात गांव में भंडरा चल रहा था। उसका भाई टुंडी मानसिक रूप से कमजोर है। वह अपने भाई को साथ लेकर भंडारा खिलाने के लिए जा रहा था। तभी रास्ते में सन्तान सिंह के मकान के बाहर सन्तान सिंह, नरेंद्र सिंह, उमा, छोटी बाई, बड़ी बाई और नीसू बैठे थे। जैसे ही वह उनके दरवाजे के सामने से गुजरा तो उक्त सभी ने जबरन उसे रोक लिया और रंगबाजी दिखाने लगे। जब उसने बताया कि वह भंडारा खाने जा रहा है तो वह क्यों परेशान कर रहे हैं। इस बात से नाराज होकर कुल्हाड़ी व लाठी, डंडे लेकर आ गए और दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान सन्तान सिंह ने जान से मारने की नीयत से उसके सिर में कुल्हाडी मार दी। जिसमें सिर फट गया और काफी खून बह गया। मारपीट की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग आए तो उक्त सभी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
शराब के नशे में गाली गलौज का आरोप
जालौन। घर के बाहर गाली, गलौज करने व दरवाजा न खोलने पर दरवाजे पर ईंट, पत्थर मारकर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जगनेवा निवासी उमादेवी ने पुलिस को बताया कि बीती रात वह अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रही थी। तभी रात में गांव का ही एक व्यक्ति उनके घर के बाहर शराब के नशे में आया और बाहर खड़े होकर परिवार के सदस्यों को गालियां देने लगा। रात होने की वजह से वह बाहर नहीं निकली और न ही दरवाजा खोला। इससे उत्तेजित होकर उसने दरवाजे पर ईंट, पत्थर मारने शुरू कर दिए और जान से मारने की धमकी दी है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।






