Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में हुई अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वाहन व उनके चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंगरा निवासी अशोक कुमार शुक्ला (60) की ससुराल छौंक में त्रयोदशी कार्यक्रम था। त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह 28 जून की सुबह बंगरा से छौंक अपने पोते पार्थ (5) के साथ बाइक से जा रहे थे। जब वह छिरिया सलेमपुर गांव निकलकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कट पर गोल चक्कर पर पहुंचे। तभी एक ट्रक एक्सप्रेस वे से उतरकर बंगरा की ओर मुड़ा। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अशोक शुक्ला की मौत हो गई थी। वहीं, नाती पार्थ घायल हो गया था। इस मामले में अशोक शुक्ला के बेटे कुलदीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रक व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इससे पूर्व 24 जून की देर शाम करीब सात बजे मोहल्ला चुर्खीबाल निवासी छत्रसाल इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रेम कुमार झा (50) पुत्र लल्लूराम झा उनकी पत्नी संगीता झा (46) भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री के साथ चरसौनी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वह चुर्खी रोड पर उरगांव मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रहे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में प्रेमकुमार झा की मौत हो गई थी। इस मामले में पत्नी संगीता झा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।