Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जन जन को किया जागरूक – मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय

अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जन जन को किया जागरूक - मुख्य अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय

Jhansi news today – मुख्य अग्नि शमन अधिकारी राज किशोर राय ने बताया कि दिनांक 14 अप्रैल 2024 को जनपद झाँसी एवम जालौन के समस्त अग्निशमन केन्द्रो स्मृति दिवस परेड फालिन कर दो मिनट का मौन धारण कर शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धजलि दी गयी तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी व समस्त प्रभारियों के द्वारा समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक-दूसरे के द्वारा पिन फ्लैग लगाया गया। जिसके तत्पश्चात मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अन्य प्रभारियों के द्वारा अग्निशमन वाहनों के सहित अग्नि सुरक्षा हेतु झाँसी शहर व दैहात मे जन-जागरूकता रैली निकाली गयी। जनपद जालौन में पुलिस अधीक्षक इराज राजा द्वारा अग्निशमन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।15 अप्रैल 2024 को अग्नि से जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद झॉसी के शहरी , ग्रामीण एवं जालौन के स्कूल जैसे महाराजा अग्रसेन सरस्वती इण्टर कॉलेज, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल डीपीएस कॉलेज, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, सन इण्टरनेशनल स्कूल मून इण्टरनेशनल स्कूल, अग्रसेन महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर इत्यादि मे अग्नि से बचाव व आक्समिकता की स्थिति में क्या करें क्या न करें के सम्बन्ध में बच्चो व शिक्षको को जागरूक किया गया तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एव मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।15 अप्रैल 2024 को अग्नि से जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद झॉसी के शहरी एव ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल जैसे महाराजा अग्रसेन सरस्वती इण्टर कॉलेज, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल डीपीएस कॉलेज, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, सन इण्टरनेशनल स्कूल मून इण्टरनेशनल स्कूल, अग्रसेन महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर वहीं जनपद जालौन के मॉर्निंग स्टार, एस आर पब्लिक स्कूल , पाथ फाइंडर इंटरनैशनल स्कूल इत्यादि मे अग्नि से बचाव व आक्समिकता की स्थिति में क्या करें क्या न करें के सम्बन्ध में बच्चो व शिक्षको को जागरूक किया गया तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एव मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए।16 अप्रैल 2024 को अग्नि से जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जनपद झाँसी के विभिन्न होस्पिटल्स, होटल्स जैसे-मिश्रा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मॉ आशीर्वाद हॉस्पिटल, सावल हॉस्पिटल, बसल हॉस्पिटल, जन सेवा केन्द्रों, होटल एम्बियन्स, होटल नटराज सरोवर पोर्टिको, झाँसी होटल, होटल लेमन ट्री एवम जनपद जालौन के होटल जायसवाल टावर, होटल सरोवर पोर्टिको, सनराइज होटल इत्यादि में अग्नि से वचाव सम्बन्धी जागरूक अभियान चलाया गया व पम्पलेट वित्तरित किये गये।इसके अलावा अन्य दिनों में सार्वजनिक स्थलों पर लोगों जागरूक किया गया । स्थानीय बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर अग्नि जागरूकता अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया। ग्रामीणांचल इलाकों में लोगो को अग्नि से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के प्रति भी जागरूक किया गया।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद झांसी में कुल 82 अधिकारी/कर्मियों की तैनाती है जो लगातार अग्नि से बचाव हेतु कार्यरत है। वहीं उन्होंने बताया कि जनपद जालौन में भी अग्निशमन विभाग में कुल

ग्रामीण क्षेत्रों में पराली जलाने के अनेक मामले सामने आ रहे है जिस वजह से अग्नि से होने वाले घटना हो रही है। इसे रोकने के लिए कड़े प्रयास प्रशानिक स्टार से किए जा रहे है और इसके लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह में जनपद जालौन और झांसी में लगभग सभी गांवों में लोगों को इसके प्रति जागरूक किया गया है।

अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम का नंबर 9454418432 साझा करते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि यह 24 घंटे चालू रहता है और हादसा होने की दशा में तुरंत सूचित करें। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी टीम का प्रतिक्रिया कार्यवाही का समय सिर्फ 1 मिनट है।

जनपद झांसी में सिपरी और टहरौली में 5000 ली का मोटर फायर इंजन है। वहीं बिजौली, गरौठा, समथर और मऊरानीपुर में 2500 ली का मोटर फायर इंजन है। मोठ में 6200 ली की क्षमता वाला मोटर फायर इंजन है। उन्होंने यह भी बताया कि मऊरानीपुर, मोठ और गरौठा में 400 ली पानी के साथ 50 ली फोम के मिश्रण से अग्नि बुझाने के यंत्र उपलब्ध है जिनसे आग पर तुरंत काबू पाया जा सकता है।

Leave a Comment