Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण,, ये की कार्यवाही

Child Development Project Officer conducted surprise inspection of Anganwadi centres, action taken

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने ब्लॉक क्षेत्र के आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एक केंद्र बंद पाया और आधा दर्जन कार्यकत्री अनुपस्थिति पाई। अनुपस्थित कार्यकत्री और सहायिकाओं को नोटिस जारी किए गए।
बाल विकास परियोजना अधिकारी कपिल शर्मा व सुपरवाइजर अंजलि ने ब्लॉक क्षेत्र के देवरी, सिकरीराजा,अंबरगढ में बने लगभग आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कुछ केंद्र खुले तो मिले लेकिन बच्चों की संख्या कम मिली।

जिन केंद्रों पर बच्चों की संख्या कम मिली वहां बच्चों की संख्या बढ़वाने के निर्देष दिए। कुछ केंद्रों पर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। देवरी की सहायिका हेमंत कुमारी मौके पर मिली लेकिन कार्यकत्री रामसखी अनुपस्थित पाई गई। वहीं अंबरगढ़ का केंद्र बंद पाया गया, सिकरी राजा में कार्यकत्री सीमा, रमादेवी, अनीता, सावित्री अनुपस्थित पाई गईं। केवल एक केंद्र पर अनामिका उपस्थित मिली लेकिन बच्चों की संख्या कम मिली। उन्होंने बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।

Leave a Comment