रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन नगर के मोहल्ला जोशियाना में दुर्गा पंडाल में माता की झांकी सजी हुई। मां के दरबार में बच्चों ने रामलीला का मंचन कर भक्तों का केवल मन मोह लिया बल्कि भक्ति रस में डुबोकर जय श्रीराम के जोशीले उद्घोष करने के लिए मजबूर कर दिया।
नगर में आधा सैंकड़ा दुर्गा पंडालों में मां के विभिन्न रूपों की मूर्तियां स्थापित की गई है। नवरात्र के दिनों में प्रतिदिन मां का अलग अलग श्रृंगार के साथ आकर्षक झांकियां सजायी जा रही है। पंडाल से भक्तों को जोड़ने व संख्या बढ़ाने का हर संभव प्रयास किए जा रहे। जोशियाना में चन्दा छाया के पीछे बने दुर्गा पंडाल में लगातार धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। जबाबी कीर्तन के बाद बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई रामलीला मंचन आकर्षण का केंद्र रही। धारा नगायच के निर्देशन में छोटे छोटे बच्चों द्वारा पंडाल रामलीला का मंचन किया गया। एक ही दिन में भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर रावण वध के साथ विभीषण को लंका की राज तिलक व भगवान श्रीराम के अयोध्या के राजा बनने तक की लीला का मंचन किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई रामलीला को देखकर दर्शक पंडाल में डटे रहे और बीच बीच में जय श्रीराम, जय माता की जैसे जोशीले जयघोष के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे। माता के दरबार में रामलीला मंचन देखकर दर्शकों को आनंद आया और बच्चों को जमकर इनाम दी। वहीं बच्चे भी भगवान श्रीराम व लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान व सीताजी के साथ विभीषण व रावण के रुप में अपने को दिखाकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। लील मंचन में श्रीराम के रूप में सागर, लक्ष्मण के रूप प्रखर, सीता के रूप मानसी, दशरथ कनिष, रावण लव व मेघनाथ के रूप में छोटू, कौशल्या प्राची, गरूण के रूप में अनुष्का, हनुमान के रूप मानव ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों को मोह लिया। इस मौके पर संजीव प्रजापति, राजू सोनी, दीपक राजावत, आशीष, सोनू आदि सहयोग किया।