(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सर्दी बढ़ने के साथ ही तापमान लगातार नीचे जा रहा है। शीत लहर भी चलने लगी है जिसके चलते दिनों दिन ठिठुरन बढती ही जा रही है। सर्दियों के शुरू होने के बाद भी नगर व ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक कंबलों का वितरण शुरू नहीं हो सका है और न ही अलाव की व्यवस्था की गई है। जिसके चलते शीतलहर में लोग ठिठुरने को मजबूर हैं।
निर्धन बेसहारा लोगों के साथ राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा अलाव जलवाए जाते हैं। इसके साथ ही प्रशासन और समाजसेवियों द्वारा लोगों को निशुल्क कंबल का वितरण किया जाता है। सर्दी का मौसम शुरू हो गया है। तापमान नौ डिग्री तक आ गया है और शीत लहर चल रही है, जिसके चलते ठिठुरन बढ़ चुकी है। सर्दी में लोग ठिठुरने के लिए मजबूर है। इसके बाद भी अभी तक प्रशासन ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र में निर्धन बेसहारा लोगों को कंबल बांटना शुरू नहीं किया है और न ही अलाव जलाना शुरू किया है। हालांकि नगर पालिका परिषद द्वारा कार्यालय परिसर में खुले आसमान के नीचे यापन करने वालों के लिए रैन बसेरा बना दिया है। इसमें आने वाले लोगों को ठहरने की उचित व्यवस्था कर दी गई है। कुछ स्थानों पर अलाव भी लगावाए जा रहे हैं। लेकिन अभी पर्याप्त संख्या में अलाव नहीं लगाए जा रहे हैं। समाजसेवी वैभव, प्रतीक, रहीस नाना, सुबोध प्रजापति, अखिलेश लाक्षाकार, गोपाल शरण मिश्रा, सुनील त्रिपाठी, प्रदीप परिहार ने जिलाधिकारी से नगर व ग्रामीण क्षेत्र में कंबलों का वितरण कराने और पर्याप्त संख्या में अलाव लगवाने की मांग की है।
