Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में सम्पन्न हुई चित्रगुप्त समिति की बैठक,,इस मुद्दे पर हुई चर्चा

Chitragupta Committee meeting held in Jalaun, discussion on this issue

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । चित्रगुप्त समिति की एक बैठक मोहल्ला जोशियाना में दीपक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें देवनगर चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापित कराने के लिए प्रयास करने व होली में भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा को लेकर चर्चा की गयी।
समिति के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि चित्रगुप्त समिति ने 4 वर्ष पूर्व भी नगर के मुख्य चौराहा देवनगर में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापित करने के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था किंतु अभी तक समाज की मांग पर विचार नहीं किया गया है। अपनी मांग को अमली जामा पहनाने के लिए समिति एक बार फिर प्रयास किया जायेगा। ज्ञापन देने के बाद भी मांग पूरी न होने पर आन्दोलन भी किया जायेगा। जनपद में कम से एक स्थान पर स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति स्थापित हो सके। मृत्युंजय श्रीवास्तव ने कि होली के बाद यम द्वितीया के दिन कुलदेवता भगवान श्री चित्रगुप्त की समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति पूजा अर्चना की जायेगी। होली मिलन समारोह व पूजा कार्यक्रम को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। समिति के मंत्री अरविंद श्रीवास्तव ने समिति को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने व समाज को एकजुट होने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है जिसमें सबको सहयोग करना है। बैठक में श्रवण कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र निगम विजय निगम, शेखर, सुशील श्रीवास्तव दहगुवां, दिलीप श्रीवास्तव आदि कायस्थ बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment