(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । मां नव दुर्गा नगर सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित 301 कलश एवं 151 मीटर चुनरी यात्रा का आयोजन 19 फरवरी को सुबह 8ः00 बजे से बड़ी माता मंदिर प्रांगण से अकोढ़ी दुबे महागौरी मां कामांक्षा देवी मंदिर के लिए पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा।

संरक्षक शैलेंद्र सिंह राजावत व अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बताया कि मां नवदुर्गा नगर सेवा समिति प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा का आयोजन करती है। मां कामांक्षा देवी मंदिर पर चुनरी चढ़ाने के बाद भंडारे की भी व्यवस्था की जाएगी। जिसमें भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने माता के भक्तों से चुनरी यात्रा में मौजूद रहने की अपील की है। इसके अलावा उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिन महिलाओं को कलश उपलब्ध नहीं हो पाए है वह नगर के बड़ी माता मंदिर में अपनी कलश की रसीद प्राप्त कर लें।

