कक्षा 5 की छात्रा बनी एक दिन के लिए स्कूल की प्रधानाध्यापक,,, देखा शिक्षण कार्य,,विद्यार्थियों से कही यह बात

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । प्रदेश सरकार महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन के ’लिए विशेष अभियान मिशन शक्ति चला रही है। इसी के तहत कन्या प्राथमिक विद्यालय बावली में कक्षा पांच की छात्रा पलक गुप्ता को एक दिन के लिए कार्यबाहक प्रधानध्यापक के रूप में दायित्व सौंपा गया।
एक दिन की कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बनी पलक ने कक्षा में जाकर शिक्षण कार्य देखा और विद्यार्थियों से नियामित विद्यालय आकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहा। कहा कि खुद स्वच्छ रहकर विद्यालय को भी स्वच्छ बनाएं। प्रधानाध्यापक अशोक वर्मा ने बताया कि मशन शक्ति के तहत यह नवाचार किया गया। जिससे छात्रों में नेतृत्व का विकास हो और वह विद्यालय के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित हो। बालिकाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए यह नवाचार काफी उपयोगी होगा। वहीं, एक दिन की प्रधानध्यापक बनी पलक गुप्ता ने कहा कि यह दायित्व दिए जाने के लिए वह अपने गुरुजनों का आभार व्यक्त करती हैं। वह अपनी सभी बहनों से अपेक्षा रखती हैं कि वह पढ लिखकर अच्छे पदो पर आसीन होकर समाज, देश, महिलाओं और बच्चों की सेवा के लिए प्रेरित होंगी। वहीं, पलक को प्रधानाध्यापक के पद पर देखकर विद्यालय की छात्राएं काफी उत्साहित नजर आईं। इस मौके पर शिक्षक देवेंद्र सिंह, गिरेंद्र कुमार, अखिलेश पांडेय, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

आपका अपना चैनल

Subscribe to our channel UP NEWS SIRF SACH on YouTube

Leave a Comment