पतन्गेश्वर मन्दिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान,, बताए गए सफाई के फायदे

Jalaun news today । जालौन नगर के पतंगेश्वर मंदिर में सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। इस दौरान सफाई के फायदे भी गिनाए गए।
नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर पतंगेश्वर मंदिर सेवा पखवाड़ा के अंर्तगत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें मंदिर परिसर और आसपास साफ सफाई की गई। मुख्य अतिथि वाचस्पति मिश्रा व पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने कहा कि ग्रंथों में भी है जहां साफ सफाई होती है वहां देवता वास करते हैं। पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक व नगर अध्यक्ष अभय सिंह राजावत ने कहा कि वैसे भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो साफ सफाई से रहने से बीमारियां फैलाने की आशंका कम होती है। इसलिए सभी को चाहिए कि एक दिन नहीं बल्कि हर दिन साफ सफाई रखें। अपने आसपास तो स्वच्छता रखें ही साथ ही आस पड़ोस में भी स्वच्छता का ध्यान रखें। यदि बाहर जाएं तो स्वयं गंदगी न फैलाएं बल्कि जहां गंदगी फेंकने के लिए निश्चत पात्र हो वहीं अपशिष्ट पदार्थ फेंके।

इस मौके पर महामंत्री कुंवर सिंह यादव, प्रदीप सक्सेना, डॉ. भूपेंद्र, सभासद अन्नू शर्मा, विवेक, प्रदुम्न द्विवेदी, वरुण निगम, यादवेंद्र सिंह, आलोक भदौरिया, अनुज शाक्य, संजय सेंगर, महेंद्र सोनी, चुन्नू वर्मा, आशा प्रजापति, कार्यक्रम संयोजक कैलाश पाटकर आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment