सीएम धामी ने इस योजना के अंतर्गत किया बृक्षारोपण,, कही यह बात

Uttrakhand news today। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया। सरकारी आवास में किए गए इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे। इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हम वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में वन क्षेत्र के विस्तार के लिए कार्य कर रहे हैं।

सीएम धामी ने X पर कही यह बात

विधानसभा गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित शासकीय आवास परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है और हम वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में वन क्षेत्र के विस्तार के लिए कार्य कर रहे हैं।

विधानसभा गैरसैंण के प्रभारी श्री शेखर पंत जी ने विधानसभा परिसर में 4 हजार से अधिक फलदार पौधे लगाए हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति पंत जी की प्रतिबद्धता एवं उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।

देहरादून प्रस्थान करने से पूर्व स्थानीय प्रतिष्ठान स्वामियों एवं देवतुल्य जनता से उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उनसे प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों का फीडबैक भी प्राप्त किया। हमारी सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप सशक्त एवं समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Leave a Comment