यूपी में चली CMO की तवादला एक्सप्रेस,,5 जिलों के CMO का हुआ तवादला, देखिये लिस्ट

UP News Today । उत्तर प्रदेश में शनिवार को 5 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के तवादले किये गए हैं। आज जिन जिलों के CMO के तवादले हुए हैं उनमें बंदायू भी शामिल है।

इनके हुए तवादले

जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज जिन cmo के तवादले हुए हैं उनमें बस्ती में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर रहे डॉ रामेश्वर मिश्र को बंदायू का नया मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। वहीँ अयोध्या के 100 शैया संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रहे डॉ रजत कुमार चौरसिया को सिद्धार्थनगर का नया cmo बनाया गया है। अमेठी में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डॉ संजय कुमार को बहराइच का नया cmo बनाया गया है। शामली के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल कुमार को शामली का ही cmo बनाया गया है तो वहीं सीतापुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डॉ राजीव नयन को फतेहपुर का नया cmo बनाया गया है।

जारी की गई लिस्ट

Leave a Comment