(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । लोकसभा चुनावों को देखते हुए सीओ ने सर्किल में अधीनस्थों को आदतन अपराधियों को पाबंद करने, शस्त्र जमा कराने एवं हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए।
इस समय प्रशासन लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर व्यस्त है। इसी को लेकर सीओ रामसिंह ने सर्किल में अधीनस्थों को निर्देश देकर कहा कि लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक संपन्न कराना है। इसको लेकर अभी से तैयार हो जाएं। क्षेत्र में जो भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं, उन पर विशेष नजर रखी जाए। जो आदतन अपराधी हैं उन्हें पाबंद करना शुरू कर दें। क्षेत्र में जो भी असलहाधारक हैं। उनके असलहों को जमा कराएं। सर्किल क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर उन पर विशेष निगाह रखें। सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए रखें। यदि कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें। संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखें यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है तो तत्काल उसकी जांच करें। इन कार्यों में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।