Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में दो दिन पूर्व महाविद्यालय गई छात्रा लापता हो गई। पीड़ित पिता ने छात्रा की सकुशल बरामदगी की गुहार पुलिस से लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पहलवानबाड़ा निवासी सलीम ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी गुलनाज नगर के एक महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बुधवार की सुबह लगभग 11 बजे वह महाविद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की। महाविद्यालय, उसकी सहेलियों और रिश्तेदारों के अलावा अन्य सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। पिता ने पुलिस से बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं, पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है।