Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

काबिले तारीफ : दुर्घटना में घायल हुए लोगों को बंधाया ढाढस,, कराया भोजन पानी,,

Commendable: consoled the people injured in the accident, provided food and water,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन में घने कोहरे के बीच आगे चल रहे डंपर के ब्रेक लगाने से चित्रकूट से मथुरा जा रही बस डंपर से टकराई। हादसे में बस सवार 10 लोग घायल हुए। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां एक व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया।


मंगलवार की सुबह करीब चार एक बस में 67 श्रृद्धालु चित्रकूट से दर्शन कर मथुरा लौट रहे थे। रात में घने कोहरे के चलते चलना मुश्किल हो रहा था। लगभग चार बजे बस बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किमी संख्या 208 पर पहुंची। तभी बस के आगे जा रहे डंपर ने अचानक से ब्रेक लगा दिए। डंपर के ब्रेक लगाए जाने से उसके पीछे चल रही बस के चालक बंस को नियंत्रित नहीं कर सके और बस डंपर से जा टकराई। सुबह के समय श्रृद्धालु बस में नींद ले रहे थे। अचानक से टक्कर लगने से बस में सवार श्रृद्धालुओं के बीच चीख पुकार मच गई। बस की स्पीड अधिक न होने की वजह से बस में पीछे की ओर सवार लोग तो बच गए। लेकिन आगे की ओर बैठे 10 लोग घायल हो गए। किसी ने हादसे की सूचना डायल 112 को दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल शंकरलाल निवासी बूंदी राजस्थान बबुरीबाई, सुनीता, सुरेशचंद्र, ब्रह्मदीन निवासीगण कोटा राजस्थान, चालक पप्पूलाल सवाई माधौपुर राजस्थान, परिचालक प्रेमराज जीवद, सवाई माधौपुर, वाहन स्वामी मकसूद खां, पवन कुमार शर्मा, एजेंट कौशल निवासीगण लाखेटी जिला बूंदी राजस्थान को सीएचसी लेकर आई। जहां गंभीर रूप से घायल शंकर को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया गया।

उधर, एसडीएम सुशील कुमार, छिरिया प्रधान प्रतिनिधि आशू तिवारी, चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और श्रृद्धालुओं को ढाढस बंधाया और प्रधान ने श्रृद्धालुओं के लिए भोजन, पानी, अलाव की व्यवस्था कराई।

Leave a Comment