Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रंजिश के चलते गाली गलौज, मारपीट का आरोप ,,थाने में दी तहरीर,

Jalaun news today । जालौन नगर में रंजिश के चलते साढ़ू पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए दूसरे साढ़ू ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे स्थानीय सहयोगी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिमनदुबे निवासी रामऔतार ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल में सास व साला हैं। साला ज्यादा दुनियादारी समझता नही है। इसलिए पिछले करीब 20 वर्षों से वह ससुराल में रहकर सास व साला का भरण पोषण और दवाई आदि का खर्चा मेहनत मजदूरी करके उठा रहा है। लेकिन उसकी इस बात से जगम्मनपुर निवासी उनके साढ़ू चिढ़ते हैं और उन्हें जालौन से भगाकर घर व संपत्ति पर कब्जा करना चाहते हैं। कई बार गलौज कर धमकी दे चुके हैं। आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे उनके साढ़ू घर आ धमके और जालौन छोड़ने की धमकी दी। जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार किया तो लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उन्हे चोटें आई हैं। मारपीट के जालौन न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment