
Jalaun news today । जालौन नगर के चुंगी नंबर चार के पास नगर पालिका की खाली भूमि पड़ी हुई है। इस भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से बिल्डिंग मैटेरियल के सामान के ढेर लगा रखे हैं। यहीं से सामान की बिक्री भी की जा रही है।

नगर में चुंगी नंबर चार के पास प्रतापपुरा रोड पर नगर पालिका की खाली भूमि पड़ी हुई है। इस भूमि पर नगर पालिका के स्वामित्व का बोर्ड भी लगा हुआ है। जिस पर लिखा हुआ है कि मौजा जालौन बाहर हद की गाटा संख्या 43 शासन द्वारा जारी नगर पालिका परिषद जालौन के सीमा विस्तार में दिनांक 23 दिसंबर 2020से नगर पालिका परिषद जालौन के अंतर्गत आ गई है। जिसकी मालिक काबिज राज्य सरकार उत्तर प्रदेश है। इसका क्रय, विक्रय, अतिक्रमण अथवा अन्य किसी प्रकार से उक्त भूमि का क्षतिग्रस्त करना दंडनीय अपराध है। इसके बाद भी इस भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर इसमें बिल्डिंग मैटेरियल का सामान बालू, ईंट, गिट्टी आदि डंप कर लिए हैं। इस सामान की यहीं से बिक्री भी की जा रही है। अवैध रूप से डंप किए गए बिल्डिंग मैटेरियल के सामान से नगर पालिको राजस्व का भी लाभ नहीं हो रहा है। साथ ही इस पर कब्जे की भी आशंका नगरवासी जता रहे हैं। नगर पालिका की भूमि पर अतिक्रमण कर रखे गए सामान को हटवाने की मांग नगर के लोगों ने डीएम से की है।






