UP news today । अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के एल शर्मा ने रविवार को गांधी परिवार को लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक राजनीतिक है ना कि गांधी परिवार के सर्वेंट।
उल्लेखनीय है कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने यूपी की सर्वाधिक चर्चा में रहने वाली अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस परिवार के पिछले दशक से वफादार रहे किशोरी लाल शर्मा उर्फ के एल शर्मा को अपनी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। उनके अमेठी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी होने के बाद से ही अमेठी की सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गांधी परिवार पर तंज कस रही है। इसी कड़ी में रविवार को अमेठी से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के एल शर्मा ने मीडिया से बात की । उन्होंने कहा कि वह एक पॉलिटिशियन है ना कि गांधी परिवार के सर्वेंट वह गांधी परिवार से कोई सैलरी नहीं लेते हैं वह शुद्ध रूप से नेता है। कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब वह यहां आए थे तब भी स्मृति ईरानी से बहुत बड़ी हैसियत रखते थे अब मैं यह कह रहा हूं की स्मृति ईरानी को मैं ही हराऊंगा।
Whatsapp for news or Advertisement : 9415795867