Loksabha election 2024 ।देश में होने वाले लोकसभा के चुनाव के तीन चरण संपन्न हो चुके हैं । अब सभी पार्टियां अगले चरण के चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है और इस दौरान पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर करारा प्रहार किया है । उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा की सरकार और उसके नेता महिलाओं के पक्ष में कभी खड़े नहीं हो सकते।
बता दें आपको लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश के कैसरगंज क्षेत्र से वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटते हुए उनके बेटे करण भूषण को यहां का प्रत्याशी बनाया है । इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को रायबरेली में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर प्रहार किया है।
मीडिया से कही ये बात
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को कैसरगंज सीट से टिकट मिलने पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ने “ये दिखाता है कि भाजपा की सरकार और उनके नेता महिलाओं के पक्ष में कभी खड़े नहीं हो सकते क्योंकि जब वो महिला ओलंपिक मेडल लेकर आई तब तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनको घर बुलाकर उनके साथ चाय पी और फोटो खिंचवाई। जब उसी महिला ने आंदोलन किया और कहा कि मेरे साथ अत्याचार हुआ है तो किसी ने उसको पूछा तक नहीं। आज ये परिस्थिति है कि उनके बेटे को चुनाव में टिकट मिल गया है।”
प्रधानमंत्री के बयान को लेकर कही ये बात
बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी जनसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान को लेकर भी प्रियंका गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि राहुल गांधी उद्योगपतियों का नाम लेना बंद कर दिया है यह गलत है राहुल गांधी रोज-रोज उनका नाम ले रहे हैं और रोज-रोज बात कर रहे हैं।