Greater Noida news today। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की तहकीकात करना शुरू कर दिया है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतक सिपाही ललितपुर जनपद में पुलिस की इमरजेंसी सेवा 112 में तैनात था और वह ग्रेटर नोएडा गया था जहां पर उसने गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की शामिल करने में ड्यूटी है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की इमरजेंसी सेवा 112 में तैनात कुलदीप सिंह वर्तमान में ललितपुर जनपद में 112 में तैनात था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुलदीप की शादी तय हो गई थी और शादी के तय होने के बाद वह ग्रेटर नोएडा में रहने वाली महिला से मिलने के लिए गया था जहां पर उसने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है । गौतम बुद्ध नगर के बिसरख थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है कि आखिर सिपाही कुलदीप सिंह चंदेल ने ऐसा कदम क्यों उठाया है?
सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या,, जांच में जुटी पुलिस
Constable commits suicide by shooting, police engaged in investigation