Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या,गांव में हुआ अंतिम संस्कार

Constable committed suicide by shooting himself with service revolver.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । प्रदेश के पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात युवक गौतमबुद्धनगर में अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए गया था। महिला मित्र के आवास पर ही युवक ने अपनी ही सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। जिसमें उसकी मौत हो गई। गुरूवार को युवक का शव उसके घर पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरेखी निवासी कुलदीप सिंह पुत्र सुनील सिंह प्रदेश के पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर नियुक्त था।

जानकारी के अनुसार कांस्टेबल के संबंध गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला मित्र से हो गए थे। मंगलवार की शाम वह अपनी महिला मित्र से मिलने गौतमबुद्धनगर गया था। महिला मित्र के फ्लैट पर कांस्टेबल ने अपनी ही सरकारी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार दी। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शुरुआती जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार मृतक कांस्टेबल की शादी उसके घरवालों ने कहीं और तय कर दी थी। जबकि वह अपनी महिला मित्र से शादी करना चाहता था और इसी बात को लेकर परेशान था। घटना कांस्टेबल के मौत की सूचना जब घर पर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया। बेटा की मौत के बाद पिता सुनील सिंह, मां गायत्री देवी व भाई प्रदुम्न स्तब्ध हैं। गुरुवार को घर पहुंचे शव का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है।

Leave a Comment