(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन नगर के कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में अनियमितता और शिकायत करने पर कार्डधारकों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए नगर पालिका के सभासदों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराने और नियमिति राशन का वितरण कराने की मांग की है।
नगर पालिका परिषद के सभासद इकरार, मोहम्मद कफील कुरैशी, दिलीप कुंमार, शैलेंद्र कुंमार, विवेक कुमार आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को शिकायती पत्र देकर बताया कि वर्तमान में मार्च माह के राशन का वितरण किया जा रहा है। लेकिन कुछ कोटेदार राशन का नियमित वितरण नहीं कर रहे हैं। कार्डधारकों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब कोई कार्डधारक शिकायत करता है तो उसके साथ अभद्रता कर दी जाती है। जिससे कार्ड धारक परेशान हैं। मोहल्ले के सभासद होने के चलते कार्डधारकों ने जब उन्हें बताया तो उन्होंने स्वयं राशन की दुकानों पर जाकर देखा तो आरोप सही थे। सभासदों ने एसडीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने एवं राशन वितरण पारदर्शिता के साथ और सभ्य व्यवहार के साथ करने के निर्देश कोटेदारों को दिए जाने की मांग की है।
रंगों के पर्व होली के विज्ञापन पर विशेष छूट सम्पर्क : 9415795867,
