
Jalaun news today । जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर जालौन नगर की अंतिम शासिका ताई बाई की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव नगर पालिका की बोर्ड मीटिंग में सभासदों ने पटल पर रखा। जिसे पालिकाध्यक्ष ने शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
जालौन नगर की अंतिम शासिका और महिला क्रांतिकारी ताई बाई ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अंग्रेजों की दासता स्वीकार नहीं की। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध लड़ा। लेकिन दुर्भाग्य से इस युद्ध में अंग्रेजों ने उन्हें कैद कर लिया और बिहार की मुंगेर जेल में डाल दिया। जेल में ही उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए लेकिन मातृभूमि की खातिर वह अंग्रेजों के सामने नहीं झुकीं। उनके इस साहस को आने वाली पीढ़ियों से परिचित कराने और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए नगर की जनता की मांग है कि ताई बाई की प्रतिमा नगर के देवनगर चौराहे पर स्थापित की जाए। इसको लेकर बौद्धिक काउंसिल ग्रुप जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अभियान चला रहा है। वहीं, सोमवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई बोर्ड मीटिंग में उपस्थित सभासदों ने देवनगर चौराहे पर ताई बाई की प्रतिमा लगाने को लेकर अपने हस्ताक्षरयुक्त प्रस्ताव बोर्ड मीटिंग में रखा। जिस पर पालिकाध्यक्ष नेहा पुनीत मित्तल ने आश्वासन दिया कि वह उनके इस प्रस्ताव को शासन तक पहुंचाएंगी और इस दिशा में जो भी प्रयास होगा वह करेंगी। इस मौके पर सभासद मनुराज तिवारी, ललित कुमार वर्मा, हर्षित राय, निधि यादव, मीनू सोनी, रूखसाना, विनीता, रोशनी, रीना देवी, शीला देवी, रिजवाना आदि मौजूद रहे।
