Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में खेत के ऊपर से निकली हाई टेंशन बिजली की लाइन से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। आग लगने के कारण करीब दो बीघा खेत की गेंहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित किसान को आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा निवासी संतोष वर्मा के खेत से हाईटेंशन बिजली की लाइन निकली है। फसल के ऊपर से निकली बिजली की जर्जर लाइन से स्पार्किंग होती है जिससे चिंगारी निकलती रहती है। दोपहर करीब दो बजे हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी से खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। खेत में लगी आग की खबर जब तक किसान तक पहुंचती तब तक आग ने लगभग दो बीघा खेत की गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। दमकल के पहुंचने से पूर्व ही फसल जल चुकी थी। दमकल ने पहुंचकर आग को ठंडा किया। बिजली की चिंगारी से लगी खेत में आग लगने की सूचना मिलते ही एसडीएम अतुल कुमार भी मौके पर पहुंच गए और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। किसान ने बताया कि आग लगने से करीब 50 हजार का नुकसान हुआ है। जिस पर एसडीएम ने किसान को आवश्यक सहयोग का भरोसा दिलाया है।
