Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में चकरोड पर बंधा डालने से फसल जलमग्न होकर खराब हो रही है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम दमां निवासी किसान सीताराम, आनंद स्वरूप, सुरेश पांचाल, भारत सिंह, वीर सिंह, कृष्णपाल सिंह, सुदामा, लल्लूराम, घनश्याम, कमल किशोर आदि ने सीडीओ आरके श्रीवास्तव को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके पड़ोसी किसान ने चकरोड पर जेसीबी से ऊंचा बंधा डाल दिया है। जिससे अन्य किसानों के खेतों से बारिश का पानी नहीं निकल पा रहा है। तिली और धान की फसल नष्ट होने की कगार पर हैं। किसान को बंधा हटाने की बात कहने पर वह मारपीट पर आमादा हो जाता है। पीड़ित किसानों ने सीडीओ से उपरोक्त स्थान पर पाइप डालकर पानी की निकासी कराने की मांग की है।







