Jalaun news today ।जालौन नगर में पहले तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के बचत खाते में रुपये जमा किएं। इसके बाद फर्जी हस्ताक्षर कर चुकबुक जारी कराई और उससे रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी आशीष कुमार पुरवार ने पुलिस को बताया कि उनका बचत खाता स्थानीय एचडीएफसी बैंक में संचालित है। 16 जनवरी 2023 को उनके बचत खाते में किसी सखाराम नामक व्यक्ति ने दो लाख 45 हजार रुपये जमा किए। इसके बाद किसी व्यक्ति ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से चैकबुक जारी करा ली। चैकबुक जारी होने के बाद उसने चैक के माध्यम से 18 जनवरी 2023 को 45 हजार रुपये, 4 फरवरी 2023 को दो लाख रुपये और 19 अप्रैल को 26 हजार रुपये निकाल लिए। बैंक न जा पाने की वजह से उन्हें इसकी जानकारी नहीं हुई। दो दिसंबर 2023 को जब उन्होंने बैंक में जाकर पासबुक में इंट्री कराई तो उन्हें इस प्रकरण की जानकारी हुई। जबकि वह न तो इस सखाराम नाम के व्यक्ति को जानते हैं और न ही उन्हें किसी व्यक्ति के साथ यह लेन देन किया है। इस प्रकरण की जानकारी होने पर उन्होंने में बैंक में संपर्क किया। लेकिन वहां से भी कुछ पता नहीं चल सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाल विमलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।
