यूपी के जालौन में मकान में फटा सिलेंडर,, 3 की मौत 4 घायल,, जानिए पूरी घटना

Cylinder explodes in house in Jalaun, UP, 3 dead, 4 injured,, know the whole incident

Jalaun news today । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद से एक बहुत ही दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है । यहाँ के उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच रोड पर स्थित एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट होने से सात लोग बुरी तरह झुलस गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर बताया जा रहा है कि आज उनमें से 3 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि 4 लोग अभी भी उपचाराधीन है।

यह है घटना

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक

जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक जालोन ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोंच रोड पर स्थित एक कबाड़ी की दुकान पर कबाड़ी वाला सिलेंडर खरीद कर लाया था और उससे वह पीतल निकाल रहा था उसी समय उस सिलेंडर से गैस रिसने लगी इससे कबाड़ी के घर में बन रहे खाने वाले सिलेंडर मैं आग पकड़ ली और जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में कबाड़ी वाले समेत 7 लोग घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर आज उपचार के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग अभी भी अस्पताल में उपचार पर हैं।

Leave a Comment