रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने सोमवार को डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह विकास खंड के ग्राम रिनियां पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चकरोड निर्माण कार्य की प्रगति देखी और मौके पर मौजूद मजदूरों के हित में जरूरी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा ने निर्माणाधीन चकरोड की गुणवत्ता और मापदंडों की जांच की जब उन्हें पता चला कि चकरोड का विधिवत चिन्हांकन नहीं हुआ है, तो उन्होंने तत्काल राजस्व टीम से समन्वय कराकर चकरोड का चिन्हांकन कराया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर कार्य की पारदर्शिता और मजदूरी भुगतान के विषय में भी जानकारी ली। सबसे अहम बात यह रही कि तेज धूप और गर्मी के बीच कार्यस्थल पर मजदूरों के लिए बुनियादी सुविधाओं की कमी देखकर डीसी मनरेगा ने नाराजगी जताई। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सेवक को निर्देश दिए कि सभी कार्यस्थलों पर मजदूरों के लिए छाया और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए। डीसी रामेंद्र सिंह ने कहा, गर्मी के इस मौसम में मजदूरों के लिए कार्यस्थल पर छाया और पानी की व्यवस्था अनिवार्य है। यह न केवल मानवीय दृष्टिकोण से जरूरी है, बल्कि शासन की भी प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर महिला और पुरुष मजदूरों के लिए अलग-अलग पेयजल की व्यवस्था हो और प्रथम उपचार किट उपलब्ध हो। इस मौके पर बीडीओ गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
