Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Jalaun पुलिया के पास पड़ा मिला होटल कर्मचारी का शव,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक होटल में काम करने वाले युवक का शव बंगरा मार्ग पर सुढ़ार पुलिया के पास पड़ा मिला। संदिग्ध परिस्थितियों में मिले शव को पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को दोपहर करीब दो बजे बंगरा मार्ग पर सुढ़ार पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। आसपास निकल रहे लोगों ने जब पुलिया के पास शव को पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो शव की शिनाख्त कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाना निवासी परशुराम वर्मा (45) पुत्र श्रीपाल के रूप में हुई। सूचना मिलने पर सीओ रामसिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि परशुराम की मौत सड़क दुर्घटना के चलते अथवा अधिक शराब पीने के कारण हुई है। युवक की मौत का कारण जानने के लिए पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि युवक के माता-पिता की मृत्यु पहले की हो चुकी है। उसकी पत्नी राजकुमारी अपनी पुत्री शिवानी के साथ अलग रह रही है। अकेलेपन के चलते वह शराब पीने का आदी हो गया था। खर्च के लिए वह नगर में ही एक होटल पर रहता था और वहीं पर रहकर अपना जीवन यापन करता था। उसका बड़ा भाई लखन भी मौके पर पहुंच गया था। इसको लेकर सीओ रामसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Comment