Sushil modi : राजनीतिक जगत से आज शाम एक बहुत बड़ी दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार की डिप्टी सीएम सुशील मोदी का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में आज शाम अंतिम सांस ली । उनके निधन की सूचना पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी पिछले कई महीनो से कैंसर से पीड़ित थे और वह अपना इलाज दिल्ली के एम्स अस्पताल में करवा रहे थे । आज शाम उन्होंने उपचार के द्वारा अंतिम सांस ली उनका 72 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौहान ने अपने X हेंडिल पर दी। उन्होंने लिखा कि बिहारी के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी जी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।